एक सवाल-

यह जो अपनों का खून बहाते हो
इतनी हैवानियत कहां से लाते हो!
बाटतें तो बस धर्मों में ही थे
फिर जाति पे क्यों आ जाते हो!!
बजरंगबली को दलित बताके
सत्ता का सुख भोगते हो
चलो भोग लिया तो भोग लिया
फिर गाय माता को क्यों ले आते हो!!!
राम मंदिर के नाम पर ये नरसंहार कराते हो
फिर क्यो भगवा पहन राम भक्त कहलाते हो!!!!

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started